VIDEO : 5 दिन का अल्टिमेटम खत्म और भारिया जनजाति समाज ने किया चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

303

कोरबा। भारिया जनजाति समाज ने जाति प्रमाण पत्र की सुविधा में अधिकारियों की दोहरी नीति से हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए जिला प्रशासन से निराकरण की गुजारिश की थी। इसके साथ ही पांच दिन की डेड लाइन देते हुए समस्या जा हल नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी।

 

अल्टीमेटम खत्म होने के बाद भी समस्या दूर करना तो दूर मामले पर कोई गंभीरता न दिखाए जाने की बात करते हुए समाज ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव जा बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।

क्षेत्रीय भारिया जनजाति समाज जिला कोरबा ने प्रशासन द्वारा जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने के कारण 31 अगस्त को कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा को पत्र प्रस्तुत किया था। उन्हें अवगत कराया गया था कि भारिया समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में किस तरह की तकनीकी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। पत्र में जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के लिए प्रशासन को पांच दिवस के भीतर सकारात्मक निर्णय लिए जाने समय दिया गया था। पर कोई उचित निर्णय नहीं लिए जाने की बात करते हुए क्षेत्रीय भारिया जनजाति समाज ने कोरबा विधान सभा चुनाव 2023 का बहिष्कार कर दिया है। समाज का कहना है कि आज दिनाक तक हमारे समस्या का समाधान नहीं किए जाने के कारण हम सभी क्षेत्रीय भारिया जनजाति समाज कोरबा के लोग आज से विधानसभा चुनाव 2023 का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हैं। भरिया समाज के लोगों में इस बात पर आक्रोश है कि उनका जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए दो अलग-अलग तरह का नियम लागू किया गया है। तहसील कार्यालय से अस्थाई प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है लेकिन एसडीएम से उसे स्थाई नहीं किया जा रहा है। दूसरे एसडीएम के द्वारा यह कार्य आसानी से हो रहा है। एक जिले में भारिया जनजाति के लिए दो अलग-अलग नियम आखिर क्यों बनाए गए हैं, इस बात से भारी नाराजगी व्याप्त है।