राजस्थान के अजमेर जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. न्यूड वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर के एक लड़की ने एक लाख से ज्यादा रुपए युवक से लूट लिए. लड़की के साथ उसकी गैंग के सदस्यों ने भी युवक को ब्लैकमेल किया. युवक ने इसकी रिपोर्ट पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने युवक के साथ हुए सेक्सटॉर्शन मामले की जांच शुरू की.
मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित चौरसियावास रोड़ का रहने वाला है. पीड़ित लड़के ने पुलिस को शिकायत दी कि 24 फरवरी को उसकी एक लड़की से ऐप के माध्यम से मुलाकात हुई. इसके बाद युवक ने लड़की को फोन किया. पहले तो ऑडियो कॉल लड़के ने किया. इसके बाद आपसी सहमति से वीडियो कॉल पर लड़की से युवक की बात हुई. जिसके बाद लड़की ने 1 लाख 80 हजार 100 रुपए युवक को ब्लैकमेल कर लूट लिए.
पीड़ित ने बताया कि लड़की वीडियो कॉल के दौरान न्यूड (बिना कपड़ों के) थी और लड़की कॉल को रिकॉर्ड भी कर रही थी. इसके बाद पीड़ित को लड़की ने कॉल को वायरल करने की धमकी दी. लड़की ने युवक से कहा कि अगर वह कॉल वायरल नहीं करना चाहता है तो उसके बदले पैसे भेजे. पहली बार युवक ने 5 हजार 100 रुपए लड़की को ऑनलाइन ट्रांसफर किए.
इसके बाद दोबारा लड़की ने फोन कर 10 हजार रुपए मांगे. ऐसा करते-करते पूरी रात युवती लड़के से पैसा मांगती गई और पीड़ित युवक पैसे देता रहा. पूरी रात लड़की और उसकी गैंग पीड़ित को बार-बार ऑनलाइन और फेसबुक के जरिए वीडियो को वायरल करने की धमकी देते रहे. मामला यहीं नहीं रुका अगले दिन दोबारा लड़की ने युवक को फोन कर एक नंबर दिया और कहा कि उसका वीडियो वायरल हो जाएगा.
वीडियो को वायरल नहीं करने के बदले लड़की ने युवक से 51 हजार 500 रुपए की मांग की. जिसके बाद पीड़ित ने 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए. ऐसा करके लड़की ने युवक से 1 लाख 80 हजार 100 रुपए वसूल लिए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.