Video Lion in Village : गांव की गलियों में 1-2 नहीं बल्कि 8 शेर एक साथ घूमते नजर आए…दहशत में ग्रामीण

445

अमरेली। Video Lion in Village : गुजरात के अमरेली को एक गांव की गली में 8 शेर एक साथ घूमते हुए नजर आएं। शेरों का यह वीडियो गली में लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गया। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि शेरों ने किसी जानवर या इंसान पर हमला नहीं किया है। लेकिन शेरों के गली में आ जाने से पूरे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ग्रामीण अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि ये शेर शिकार ढूंढने जंगल से निकल कर गांव में आ गए हैं। फिलहाल तो शेर गांव से चले गए हैं लेकिन ये फिर से गांव में आ सकते हैं। इनके गांव में दोबारा आने की वजह से लोगों की जान खतरे में है।

एक गली में एक साथ 8 शेर घूमते नजर आए

वायरल हो रहा यह वीडियो अमरेली के राजूला के रामपर गांव का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि CCTV  में गांव की गलियों में 8 शेर एक साथ घूमते हुए रिकॉर्ड हुए हैं। शेर शिकार के लिए गांव की गलियों में चक्कर लगा रहे थे लेकिन जब उन्हें वहां कुछ नहीं मिला तो वह वहां से चले गए।

सुबह होने पर गांव में शेरों के घुसने की यह खबर आग की तरह फैल (Video Lion in Village) गई। खबर को सुनते ही गांव वालों के रोंगटे खड़े हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि शेर भले ही अभी चले गए हों लेकिन उनके वापस आने का खतरा अभी भी है। ऐसे में ग्रामीण अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।