Thursday, April 25, 2024
HomeदेशVIP नंबर के लिए लगा डाली 1.11 करोड़ रुपये की बोली.. पढ़िए...

VIP नंबर के लिए लगा डाली 1.11 करोड़ रुपये की बोली.. पढ़िए स्कूटी के नंबर की अजब-गजब कहानी…

शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्कूटी नंबर प्लेट का काफी क्रेज है। नीलामी के दौरान स्कूटी के नंबर के लिए 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की बोली लगाई गई है। खबर लिखे जाने तक बोली चल रही थी। हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार स्कूटी मालिक स्कूटी नंबर की नीलामी के लिए नंबर खरीदने को तैयार हैं। यह मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का है। शिमला के कोटखाई में गुरुवार को दोपहिया वाहनों के लिए विशेष नंबर के लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन बिड मंगाई गई। बोली में 26 लोगों ने आवेदन किया था।

दरअसल, स्पेशल नंबर HP99-9999 नंबर की मूल कीमत परिवहन विभाग की ओर से 1,000 रुपये तय की गई थी। इसके लिए कुल 26 लोगों को बोली के लिए बुलाया गया था, जो दोपहर डेढ़ बजे तक चलता रहा।

सोशल मीडिया पर वायरल बोली

स्कूटी के नंबर प्लेट को लेकर लगाई गई बोली के स्क्रीनशॉट का किसी यूजर्स ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पर एक यूजर ने कहा कि इस बार सेब का सीजन अच्छा गया है? वहीं, एक यूजर ने स्कूटी के नंबर के लिए इतने पैसे की बोली पर हैरानी जताते हुए कहा कि अगर बोली लगाने वाले ने बाद में नंबर खरीदने से मना किया तो उस पर जुर्माना लगाया जाए।

पहले कांगड़ा में 18 लाख से ज्यादा की बोली लगी थी
दरअसल जुलाई 2020 में भी कांगड़ा में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां बोली लगाने वाले ने अपनी स्कूटी के लिए वीआईपी नंबर 18 लाख रुपये में खरीदा। यह मामला कांगड़ा के अनुमंडल शाहपुर का है। करनाल की एक कंपनी ने ऑनलाइन नीलामी के जरिए यह नंबर हासिल किया। नई स्कूटी का रजिस्ट्रेशन निजी कंपनी राहुल पैम प्राइवेट लिमिटेड ने शाहपुर में कराया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments