Viral video: स्पेस में हनी-सैंडविच का मजा, अंतरिक्ष यात्री नेयादी को ये Video देख लोग हैरान, देखें वीडियो

410

नई दिल्ली। Viral video: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी ने एक्स पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे वह नाश्ते में ब्रेड और हनी खा रहे हैं। वीडियो में नेयादी दिखाते हैं कि अंतरिक्ष में शहद कैसे बनता है, जो कि अंतरिक्ष प्रेमियों को उत्साह से भर देता है।

Viral video: सुल्तान अल नेयादी सबसे पहले अमीराती शहद की बोतल लेते हैं और ब्रेड पर उसकी बड़ी सी बूंद गिराते हैं। शहद ब्रेड के टुकड़े से जुड़ जाता है और गेंद जैसा आकार ले लेता है।

Viral video: उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘क्या आपने कभी सोचा है कि अंतरिक्ष में शहद कैसे बनता है? मेरे पास अमीराती शहद बचा हुआ है जिसका मैं समय-समय पर आनंद लेता हूं। शहद खाने के कई फायदे हैं, खासकर अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए।’

Viral video: देखें वीडियो

 

https://twitter.com/Astro_Alneyadi/status/1693208632920268949?s=20