रायपुर। Viral Video: केंद्रीय महिला विकास राज्य मंत्री रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ के भरतपुर-सोनहत सीट से चुनाव जीती हैं। वायरल वीडियो में रेणुका सिंह की बेटी कह रही है कि माँ को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी जल्द ही सीएम के नाम का ऐलान करने वाली है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह की बेटी की है।
Viral Video: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही नई सरकार को लेकर हलचल तेज हो गई है। रायपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी मनसुख मांडविया और नितिन नबीन रायपुर में हैं। वो सभी नेताओं और नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव भी नए विधायकों से मिल रहे हैं।
Viral Video: बता दें कि रेणुका सिंह को भरतपुर-सोनहत में उनके समर्थक सीएम मैडम के नाम से ही संबोधित करते है। इस चुनाव के दौरान समर्थकों ने रेणुका सिंह को सीएम मैडम के नाम से ही संबोधित कर मतदाताओे्ं संदेश देते रहे कि अगला सीएम मैडम ही है।