मध्यप्रदेश। Viral Video : मध्य प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा अपने पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल जा रहा है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिंगरौली का बताया जा रहा है, जहां अपने बीमार पिता को लेकर 7 साल का बच्चा अपने मां के साथ पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा। इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग मध्य प्रदेश सरकार पर तंज कस रहे हैं।
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में 6 साल का बच्चा अपने बीमार पिता को ठेले पर लेकर पहुंचा अस्पताल। देश में अमृतकाल चल रहा है। राजा के हां में हां मिलाइए नही तो आप देशद्रोही साबित कर दिए जायेंगे। pic.twitter.com/xLYf9qMKDw
बताया जा रहा है कि व्यक्ति के पैर में चोट लग गई थी, सात साल का बेटा अपने पिता को ठेले पर लादकर लेकर अस्पताल पहुंचा। इस दौरान बच्चे की मां भी ठेले को खींचती हुई वीडियो में दिखाई दे रही हैं। अस्पताल के परिसर में एंबुलेंस भी खड़ी दिखाई दे रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मध्य प्रदेश सरकार पर हमला बोल रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद एडीएम ने इस मामले के जांच के आदेश दिए। बताया गया कि परिजन जल्दबाजी में ठेले पर मरीज को लेकर जिला अस्पताल लेकर आए थे।
सोशल मीडिया यूजर्स भड़के
@punityadav_sp यूजर ने लिखा कि सिंगरौली में 7 साल का बच्चा अपने बीमार पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा, स्वास्थ्य सेवाएं कहां हैं शिवराज सिंह चौहान?
@archanarchaubey यूजर ने लिखा कि मध्य प्रदेश में विकास कहां से कहां पहुंचा दिए शिवराज सिंह चौहान जी?
@itsmePranshu यूजर ने लिखा कि शायद मध्य प्रदेश की एंबुलेंस गरीबों के लिए नहीं है, इसलिए मरीज़ को ठेले पर लिटाकर अस्पताल ले जाया जा रहा है। वीडियो मे मरीज़ की पत्नी और बेटे ठेले को धक्का लगाकर ले जा रहे हैं।
@Sanjeev22053300 यूजर ने लिखा कि यहां का डॉक्टर गरीबों का इलाज कैसे करते होंगे, जब एंबुलेंस रहते भेज नहीं सकते।
@sadikh1128 यूजर ने लिखा कि शायद मध्य प्रदेश की एंबुलेंस गरीबों के लिए नहीं है, इसलिए मरीज को ठेले पर लिटाकर अस्पताल ले जाया जा रहा है।
@ASinghINC यूजर ने लिखा कि फिर से एक शर्मसार घटना सिंगरौली के जिला मुख्यालय एवं ट्रामा सेंटर के सामने। सरकार ने एक बच्चे को अपने बीमार पिता को ठेले पर अस्पताल ले जाने में मज़बूर कर दिया है। आप विकास यात्रा का डंका बजा रहें हैं। कौन सा विकास? क्या यही विकास की परिभाषा है?
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद एडीएम ने इस मामले के जांच के आदेश दिए। जांच के बाद यह जानकारी सामने आई है कि परिजन जल्दबाजी में ठेले पर मरीज को लेकर जिला अस्पताल लेकर आए थे। उन्होंने एंबुलेंस से संपर्क करने की कोशिश ही नहीं की थी। जांच अधिकारी के अनुसार, परिजनों के मोबाइल फोन (Viral Video) को भी चेक किया, जिसमें पाया गया कि एंबुलेंस को कॉल नहीं की गई थी।