पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का जलवा है. इस बार रिकॉर्ड 25 मेडल आ चुके हैं. अभी 2 दिन का खेल और बाकी है, जिसमें पदकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है.
पिछली बार भारत ने कुल 19 मेडल जीते थे, इस बार यह आंकड़ा अपने टारगेट 25 पर पहुंच गया है. खास बात ये है कि इस बार भारतीय एथलीट ने गोल्ड का पंजा खोला. यानी 5 गोल्ड मेडल जीते हैं. इस बार किन-किन एथलीट्स ने गोल्ड दिलाए हैं, चलिए उनके बारे में जानते हैं…
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के गोल्ड मेडलिस्ट कौन?
- अवनि लेखरा- इस बार सबसे पहला गोल्ड पैरा शूटर अवनि लेखरा ने दिलाया. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 कैटेगरी में 249.7 के स्कोर के साथ गोल्ड अपने नाम किया है.
- सुमित अंतिल- भारत के इस पैरा जैवलिन स्टार ने जैवलिन थ्रो एफ-64 कैटेगरी में 70.59 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले टोक्यो में भी उन्होंने सोना ही जीता था. इस तरह वो बैक टू बैक गोल्ड जीतने वाले पहले जैवलिन थ्रोअर बने हैं.
- नितेश कुमार- भारत के स्टार पैरा बैडमिंटन प्लेयर नितेश कुमार ने मेंस सिंगल्स बैडमिंटन एसएल3 में गोल्ड मेडल जीता है. 29 साल के नितेश ने फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14, 18-21, 23-21 से हराया था.
- हरविंदर सिंह- इस भारतीय आर्चर ने मेंस रिकर्व आर्चरी में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने फाइनल में पोलैंड के लुकास सिजेक को 6-0 से शिकस्त देकर मेडल अपने नाम किया.
- धरमबीर- इस भारतीय एथलीट ने पुरुषों की क्लब थ्रो एफ-51 स्पर्धा में गोल्ड मेडल दिलाया है. उन्होंने 34.92 मीटर के थ्रो के साथ यह मेडल हासिल किया है.
5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज आए (Paris Paralympics)
दरअसल, पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत ने इस बार इतिहास का सबसे बड़ा दल भेजा है, जिसमें कुल 84 एथलीट शामिल हैं. इन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिए हैं.