फिरोजाबाद– जिले के पचोखरा इलाके में रक्षाबंधन त्योहार पर मायके जा रही महिला के साथ युवक ने रेप किया. दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद इसे हॉस्पिटलाइज्ड कराया गया है. आरोपी का नाम बंटू है जो कि पचोखरा इलाके के नगला सूरज गांव का रहने वाला है.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. महिला शनिवार की रात रक्षाबंधन मनाने अपने मायके जाने के लिए निकली थी. आरोपी ने रास्ते में इस वारदात को अंजाम दिया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो आरोपी के खेत मे छुपे होने की जानकारी मिली.
पुलिस ने जब खेत में ही घेराबंदी की तो आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसके बाद पुलिस ने जबाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के बाद उसे अरेस्ट कर लिया है. आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.