महिला ने आत्महत्या के नियत से नहर में लगाई छलांग,सैर में निकले एक युवक ने तैरकर महिला की जान बचाई

123
Oplus_131072

कोरबा-आज तड़के सुबह एक महिला ने आत्महत्या के नियत से इमलीडुग्गू नहर में छलांग लगा दी। महिला को छलांग लगाते एक युवक ने देख लिया खुद नहर में कूदकर महिला की जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक महिला की जान बचाने वाला युवक वार्ड पार्षद सुफल दास महंत का भाई कुशलदास था,महिला ने आत्मघाती कदम उठाए जानें को लेकर बातया की अपनी बीमारी को लेकर काफी परेशान हैं । और अपने घर वालों को तकलीफ़ नही देना चाहती हैं। महिला ने बताया कि नस की बीमारी लेकर को लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं,

उसकी इस बीमारी के कारण घर की माली हालत खराब हो चुकी। बीमारी की वजह से लगातार परेशान रहने के कारण मर जाना ही उचित समझा। मौके पर पहुंचे वॉर्ड पार्षद सुफलदास महंत ने महिला को समझाते हुए कहा कि आत्महत्या बुजदिली का काम है, लाखों लोग आनेको प्रकार की बीमारी की जद में हैं। आज के बाद ये कदम मत उठाना। महिला को सकुशल घर छोड़कर लोगों ने राहत के साहस ली।