पूजा कर रही महिला आग की चपेट में आई,पीड़ित महिला का मेडिकल कॉलेज में चल रहा उपचार
सिटी डेस्क।कोरबा में पूजा पाठ करने के दौरान एक महिला आग की चपेट में आने से सामान्य रुप से झुलस गई। सीएसईबी कॉलोनी में रहने वाली महिला जानकी साहू के साथ यह घटना घटी। महिला को पहले सीएसईबी के विभागीय अस्पताल में दाखिल किया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सामान्य रुप से जलने के कारण महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सीएसईबी कॉलोनी में रहने वाली एक वृद्ध महिला आग की चपेट में आने से सामान्य रुप से झुलस गई। हादसा होने के बाद महिला को तत्काल बुधवारी स्थिती सीएसईबी के विभागीय अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में सीएसईबी चौकी प्रभारी शिव कुमार धारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद महिला का बयान लेने पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां उसने बताया कि नवरात्री की पूजापाठ करने के दौरान उसके साथ यह हादसा हुआ।
सीएसईबी चौकी प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि महिला का नाम जानकी है। जहां प्राथमिक उपचार के लिए सीएसईबी के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने महिला का तहसीलदार से बयान कराया है जहां पूजा करते हुए आग की चपेट में आने की बात कही है पुलिस मामले की जांच कर रही है।