World Environment Day : पर्यावरण संरक्षण में तेलंगाना नंबर-1, रैंकिंग में जानें छत्तीसगढ़ का हाल

0
693

नई दिल्ली। World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भारत में पर्यावरण के लिए काम करने वाली संस्था सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (CSE) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित की है।

World Environment Day: स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरमेंट इन फिगर्स 2023 के नाम से प्रकाशित इस रिपोर्ट में पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कामों के आधार पर राज्यों की रैकिंग की गई है। 29 राज्यों की इस रैकिंग में तेलंगाना सबसे ऊपर जबकि राजस्थान सबसे नीचे है। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण के मामले में 10वें स्थान पर है।

World Environment Day: पर्यावरण संरक्षण में तेलंगाना सबसे आगे

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (CSE) की वार्षिक रिपोर्ट स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरमेंट इन फिगर्स तेलंगाना ने 10 अंकों में से 7.213 अंक हासिल कर 70 प्रतिशत से अधिक स्कोर किया है। सीएसई की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य ने वन आवरण में अच्छी प्रगति की है। साथ ही म्यूनिसिपल वेस्ट ट्रीटमेंट के मामले में शीर्ष राज्यों में शामिल है।

World Environment Day: गुजरात दूसरे, गोवा तीसरे, महाराष्ट्र चौथे स्थान पर

सीएसई की रिपोर्ट में तेलंगाना के बाद दूसरे स्थान पर गुजरात, तीसरे स्थान पर गोवा, चौथे स्थान पर महाराष्ट्र और पांचवे स्थान पर हरियाणा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तेलंगाना में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सबसे बहेतर काम हुआ है।

World Environment Day: देखें सूची.