जब भाग्यश्री को अभिषेक बच्चन-सैफ अली खान ने उठा कर पूल में फेंका, झेलनी पड़ी थी पति की नाराजगी

355

न्यूज डेस्क।होली पर अक्सर ही ऐसे किस्से हो जाते हैं, जो जाने अनजाने या तो मुश्किल का कारण बन जाते हैं या फिर ऐसे किस्से दे जाते हैं, जिसे बाद में याद कर सिर्फ हंसी ही आती है. ऐसा ही कुछ मैंने प्यार किया की एक्ट्रेस भाग्यश्री के साथ हुआ था. एक बार अमिताभ बच्चन की होली पार्टी में उनके साथ कुछ ऐसा हो गया था, जिस वजह से एक्ट्रेस को कई दिनों तक अपने पति की नाराजगी झेलनी पड़ी थी.

पूल में फेंकी गईं भाग्यश्री
एक दौर था जब, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जूहु वाले बंगले पर शानदार होली पार्टी ऑर्गनाइज की जाती थी. अमिताभ खुद इस पार्टी को होस्ट करते थे, वहीं सभी मेहमानों का स्वागत करते थे. अमिताभ की होली पार्टी का एक ट्रेंड हुआ करता था, जिसके तहत जो भी पार्टी में आता था, पहले उसे रंगों वाले पानी के बड़े से टब में डुबोया जाता था. हालांकि अमिताभ के यहां तो ये पार्टी होनी बंद हो गई, लेकिन किस्से यादगार बन गए.

दरअसल, भाग्यश्री को होली का त्योहार खास पसंद नहीं है. होली पर अक्सर ही एक्ट्रेस खुद को कमरे में बंद कर लिया करती हैं. लेकिन एक बार वो अमिताभ बच्चन के यहां पार्टी में पहुंच गईं और फिर जो हुआ वो उनके पति को आज भी याद है. भाग्यश्री के पति हिमालय ने एक रिएलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में ये किस्सा सुनाया था. उन्होंने कहा था- भाग्यश्री अक्सर ही होली पर अपने आप को कमरे बंद कर लेती थीं और मुझे बाहर भेज देती थीं. एक बार अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपनी होली पार्टी में बुलाया. भाग्यश्री उन्हें मना नहीं कर पाईं और उनकी पार्टी में चली गईं.