न्यूज डेस्क। वेलेंटाइन वीक चल रहा है। इसे लेकर युवाओं में खासा क्रेज है। खासकर प्रेमी युगल में। प्रेम के सप्ताह में दिनों के हिसाब से प्रेमी युगल एक-दूसरे को गिफ्ट दे रहे हैं। शुक्रवार को टैडी डे था। इस दिन बरेली में इश्क का एक अजब मामला सामने आया। यहां एक युवती ने टैडी डे पर अपने प्रेमी से मिलने के लिए पुलिस बुला ली।
दरअसल, वेलेंटाइन सप्ताह के तहत टैडी डे पर प्रेमी-प्रेमिका के बीच अड़चन बने परिजनों को समझाकर पुलिस हार गई। बावजूद उन्होंने प्रेमिका को दिल्ली नहीं भेजा। शुक्रवार सुबह संजय नगर निवासी युवती ने यूपी-112 पुलिस को कॉल करके बुला लिया। टैडी डे पर युवती अपने प्रेमी के पास दिल्ली जाने को अड़ गई।
प्रेमी ने भी प्रेमिका को भेजने की बात कही
पुलिस ने युवती द्वारा दिए गए नंबर पर बात की तो प्रेमी भी उसे अपने पास भेजने को कहने लगा। उसने बताया कि वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। अब शादी करके साथ रहना चाहते हैं। यदि उन्हें नहीं मिलाया तो वे दोनों जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लेंगे। प्रेमिका भी आत्महत्या करने की धमकी देने लगी।
नहीं माने युवती के घरवाले
इस दौरान युवती के घर आसपास काफी भीड़ लग गई। पुलिस ने युवती के माता-पिता से बात की तो उन्होंने उसे कहीं भी भेजने से इनकार कर दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस भी लौट गई। इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि युवती के परिजन उसे घर से बाहर भेजने को तैयार नहीं हैं। फिलहाल कोई शिकायत नहीं दी गई है।