Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़विप्स के 33वें राष्ट्रीय वार्षिक मीट में SECL को मिनी रत्न श्रेणी...

विप्स के 33वें राष्ट्रीय वार्षिक मीट में SECL को मिनी रत्न श्रेणी में विशेष पहचान अवार्ड.. महाप्रबंधक कीर्ति को मिला सम्मान…

बिलासपुर।एसईसीएल के वीमेन वर्कफ़ोर्स के योगदान एवं उनके उत्थान के लिए कम्पनी के किए जा रहे प्रयासों को विप्स (वुमेन इन पब्लिक सेक्टर – विप्स) ने सराहा है । कोलकाता में सम्पन्न विप्स के 33वें राष्ट्रीय वार्षिक मीट में एसईसीएल को रिकग्नाइजेशन अवार्ड दिया गया है ।

 


इस आयोजन में देश भर के सार्वजनिक उपक्रमों के 600 से अधिक सदस्यों की भागीदारी रही । नेशनल मीट की थीम – “शक्ति : 5 एस – स्ट्रांग, सिन्सीयर, स्मार्ट, सिनरजेटीक एवम सस्टेनेबल” थी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल सोबती, डीजी, स्कोप रहे । दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान , विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त महिलाओं के व्याख्यान, संवाद सत्र आदि आयोजित किए गए । कार्यक्रम के दौरान श्रीमती कीर्ति तिवारी, महाप्रबंधक (सिविल/सीएमसी) मुख्यालय एसईसीएल व पूर्व एपेक्स प्रेसिडेंट, विप्स को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments