Mysterious Village: दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है. इस दुनिया में कई ऐसी अजीबोगरीब जगह हैं, जिनके रहस्यों से आप बिल्कुल बेखबर हैं. जब इन रहस्यों के बारे में पता चलता है तो आप भरोसा नहीं कर पाते हैं कि आखिर यह कैसे संभव हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके अजीबोगरीब रहस्य के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक गांव ऐसा भी है, जहां 12 सालों से कोई लड़का पैदा नहीं हुआ है.
दुनिया का सबसे रहस्यमयी गांव
क्या हुआ! हैरान रह गए ना आप? द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, यह रहस्यमयी गांव पोलैंड का मिजेस्के ओद्रजेनस्की (Miejsce Odrzanskie) है. यहां पिछले एक दशक से कोई भी लड़का पैदा नहीं हुआ है. गांव में सिर्फ लड़कियां पैदा होती हैं. इसे लेकर इलाके के मेयर ने साल 2019 में एक चौंकाने वाली घोषणा की थी. मेयर ने कहा था कि अगर गांव में किसी के घर में बेटा पैदा होता है तो वह उस परिवार को भारी ईनाम देंगे.
बता दें कि इस गांव के बारे में जब वैज्ञानिकों को पता चला था, तो उन्होंने इस रहस्य पर जमकर शोध किया था. हालांकि, काफी शोध करने के बाद भी साइंटिस्ट इस नतीजे पर नहीं पहुंच पाए कि आखिर इस गांव में दशकों से कोई बेटा क्यों नहीं पैदा हुआ. वैज्ञानिकों के अलावा पत्रकार और टेलीविजन के लोग भी इस गांव के बारे में जमकर रिसर्च कर चुके हैं. हालांकि, अभी तक इस गांव के रहस्य के बारे में जान पाना लोगों के लिए पहेली बना हुआ है.
रहस्य का पता लगाने में जुटे वैज्ञानिक
इस गांव में तकरीबन 300 लोग रहते हैं. यह गांव तब चर्चा में आया था, जब अग्निशामकों के यूथ वॉलिंटियर्स के लिए एक क्षेत्रीय प्रतियोगिता के दौरान पूरी की पूरी टीम लड़कियों की पहुंच गई. इसके बाद इलाके की मेयर क्रिस्टीना जिडजियाक ने गांव को लेकर कहा कि मिजेस्के ओद्रजेनस्की की स्थिति थोड़ी अजीबोगरीब है. उन्होंने बताया कि कुछ वैज्ञानिकों ने यह जांच करने की कोशिश की है कि गांव में सिर्फ लड़कियों का जन्म क्यों होता है? हालांकि वैज्ञानिक भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए हैं.