अप्रैल में भारत में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83 प्रतिशत हुई, हरियाणा और राजस्थान का बुरा हाल

0
157

नई दिल्ली। (India Unemployment Rate) भारत की बेरोजगारी दर अप्रैल में बढ़कर 7.83% हो गई है जोकि मार्च में 7.60% थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के ताजा आंकड़ों में ये सामने आया है।

रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि अप्रैल में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.22% हो गई, जो पिछले महीने 8.28% थी। वहीं, आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.29% से घटकर 7.18% हो गई है।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों में सामने आया है कि सबसे अधिक बेरोजगारी दर उत्तरी राज्य हरियाणा में 34.5% दर्ज की गई है। इसके बाद राजस्थान में सबसे अधिक 28.8% बेरोजगारी दर रही।

अर्थशास्त्रियों के मुताबिक सुस्त घरेलू मांग और बढ़ती कीमतों के बीच आर्थिक सुधार की धीमी गति से रोजगार के अवसर काफी प्रभावित हुए हैं।

सिंगापुर के कैपिटल इकोनॉमिक्स के अर्थशास्त्री शिलन शाह ने शनिवार को एक नोट में कहा, रिटेल इन्फ्लेशन मार्च में बढ़कर 17 महीने के उच्च स्तर 6.95% पर पहुंच गई है।

इस साल के अंत में रिटेल इन्फ्लेशन लगभग 7.5% तक पहुंचने की संभावना है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि जून में केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो दर में वृद्धि की जा सकती है।