Saturday, July 27, 2024
Homeदेशअब ओमिक्रॉन के इस सब-वेरिएंट ने बजाई भारत सहित 40 देशों के...

अब ओमिक्रॉन के इस सब-वेरिएंट ने बजाई भारत सहित 40 देशों के लिए खतरे की घंटी

नई दिल्ली। कोविड-19 वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के हाल ही में खोजे गए सब-वेरिएंट ने दुनिया में वैज्ञानिकों की परेशानी बढ़ा दी है। शुरुआती ओमिक्रॉन वैरिएंट हाल के महीनों में वायरस का सबसे खतरनाक स्ट्रेन बन गया है।

दरअसल ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों ने बीए.2 नाम के नवीनतम वेरिएंट के सैकड़ों मामलों की विशेष रूप से पहचान की है, जबकि अंतरराष्ट्रीय डाटा का सुझाव है कि यह अपेक्षाकृत तेज़ी से फैल सकता है।

ब्रिटिश अथॉरिटी ने कहा है कि हाल के दिनों में मामलों पर नजर डालें, तो भारत और डेमार्क में विशेष रूप से BA.2 केस में तेज वृद्धि देखी गई है। यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने इस महीने के पहले दस दिनों में ब्रिटेन में BA.2 के 400 से अधिक मामलों की पहचान की और संकेत दिया है कि करीब 40 अन्य देशों में भी ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट का पता चला है।

इसके अंतर्गत भारत, डेनमार्क और स्वीडन जैसे कुछ देशों में आए सबसे हालिया मामलों में सब-वेरिएंट से जुड़े मरीजों की तादाद सबसे अधिक हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments