नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम लगभग ढाई दशक बाद पाकिस्तानी दौरे पर (Australia tour of Pakistan) है। 4 मार्च से तीन टेस्ट, वनडे और फिर टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस टूर के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल एश्टन एगर (Australian cricketer Ashton agar) को जान से मारने की धमकी मिली है।
ताजा जानकारी के अनुसार ऑलराउंडर एगर की पार्टरन मेडेलिन (Ashton agar partner Madeleine) को सोशल मीडिया पर एक मैसेज मिली, जिसमें किसी अनजान व्यक्ति ने धमकी दी कि एगर पाकिस्तान आए तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा। पूरे मामले को अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तक पहुंचा दिया गया है। दोनों ही क्रिकेट बोर्ड अपने-अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं।
हालांकि अपनी पार्टनर को सीधे मिले इस तरह की धमकी के बावजूद एश्टन एगर पाकिस्तानी दौरे के लिए बेहद उत्साहित हैं। रावलपिंडी में चार मार्च यानी शुक्रवार से खेले जाने वाले पहले टेस्ट पहले ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लेना है, जो 1 फरवरी से शुरू होगा।
याद हो कि साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से पाकिस्तान में सिर्फ 6 टेस्ट मैच आयोजित हो पाए हैं। 1998 के बाद यह ऑस्ट्रेलिया का पहला पाकिस्तान दौरा भी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए यह काफी अहम सयम है। ऐसे में वह इस तरह के किसी भी एक्शन को पूरी सावधानी से लेगा।