रायपुर। प्रदेश में चल रहे ईडी की कार्रवाई के बाद सीबीआई की भी एंट्री हो चुकी है। शुक्रवार की सुबह दुर्ग के एक सीए के सीबीआई की दबिश के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि CBI ने शुक्रवार को एक बार फिर से प्रदेश में छापेमारी की है। इस दफे पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम के सामने कोठारी निवास में सीबीआई के अधिकारी रेड के लिए पहुंचे हैं। जानकारी है कि सुरेश कोठारी के एचआईजी 160 निवास में सीआरपीएफ के कई जवान तैनात हैं।
व्यापारी सुरेश कोठारी के घर जांच पड़ताल जारी है। सूत्रों के अनुसार कोलकाता की किसी सेल कंपनी से कोठारी का संबध है। सीबीआई आर्थिक अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य मामलों ये कार्रवाई कर रही है। साथ ही दुर्ग में अनियमितता को लेकर FIR भी दर्ज कराई जा चुकी है।