एक सप्ताह और फिर ‘झमा..झम’ कल केरल में दस्तक दे सकता है मॉनसून, जानें राज्यों का हाल कब तक करना होगा इंतजार

0
237

नई दिल्ली। झूमकर आए बदरा…ये सपना इसी सप्ताह साकार हो सकता है। (Monsoon Forecast 2022) मौसम विभाग के अनुसार मानसून कल (रविवार) तक केरल तट (tomorrow Monsoon Break in Kerala) पर दे सकता है। इस दौरान देश को कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली, यूपी ,बिहार, झारखंड, ​दक्षिण छत्तीसगढ़, एमपी, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है।

इससे पहले मौसम विभाग (IMD) की ओर से 27 मई को मॉनसून की दस्तक का अनुमान लगाया गया था लेकिन हुआ नहीं। वहीं अब अगले दो दिनों में केरल इसके दस्तक देने का अनुमान लगाया गया है। मॉनसून की दस्तक के साथ ही राज्यों के मौसम का हाल कैसा रहेगा।

3 दिनों की देरी से मॉनसून की दस्तक

मौसम विभाग के अनुसार मौसम संबंधी नये संकेतों के अनुसार, दक्षिण अरब सागर के निचले स्तरों में पछुआ हवाएं चलनी तेज हो गई हैं। सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार केरल तट और उससे सटे दक्षिण पूर्व अरब सागर में बादल छाए हुए हैं। इसलिए, अगले दो से तीन दिनों के दौरान केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।

मौसम विभाग के अनुसार केरल के साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, दक्षिण छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही अगले दो से तीन दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में दूरदराज के क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है।