Saturday, July 27, 2024
Homeदेशएनसीपी नेता शरद पवार पॉजिटिव, देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत...

एनसीपी नेता शरद पवार पॉजिटिव, देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से ज्यादा, 3,06,064 नए मरीज

मुंबई। देश में कोरोना के केस में लगातार कमी आ रही है। सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, लगातार चौथे दिन केस घटे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,06,064 नए मरीज सामने आए हैं। यह संख्या एक दिन पहले से 27,469 कम है। इस दौरान 439 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 2,43,495 महामारी को मात देने में कामयाब रहे हैं।

अभी देश में 22,49,335 एक्टिव केस हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 20.75% पहुंच गया है। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पवार ने लिखा कि चिंता की बात नहीं है। वे डॉक्टरों के बताए अनुसार दवाएं ले रहे हैं और नियमों का पालन भी कर सकते हैं।

इससे पहले रविवार तक की सूचना के मुताबिक, 2,85,975 नए मामले मिले हैं और 396 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले 3.33 लाख केस मिले थे। कर्नाटक में सबसे अधिक 50,210 नए केस मिले हैं जो महामारी के सामने आने के बाद एक दिन में राज्य में मिले संक्रमितों की रिकार्ड संख्या है।

केरल और महाराष्ट्र में भी 40 हजार से ज्यादा मामलों का मिलना जारी है। तमिलनाडु में फिर 30 हजार से ज्यादा केस मिले हैं, लेकिन बंगाल, गुजरात और दिल्ली में मामले घट रहे हैं। दिल्ली में 10 हजार से नीचे केस आए गए हैं और मुंबई में भी पांच हजार से कम नए केस दर्ज किए गए हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments