ऑनलाईन संवाद: IG ने सुनीं 26 पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों की समस्याएं…आरक्षक के पुत्र के लीवर ट्रांसप्लांट लिए मिलेगी मदद…

0
281

बिलासपुर। बिलासपुर रेंज के आईजी रतन डांगी ने शुक्रवार को ऑनलाईन संवाद में अधिकारी,कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं व समस्या के समाधान के लिए विभागीय अफसरों को निर्देश जारी किया।

ऑनलाईन संवाद पुलिस आरक्षक द्वारा पुत्र के लीवर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के लिए आर्थिक मदद मॉंगने पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को विभागीय स्तर पर तत्काल मदद पहुंचाने के लिए निर्देश दिए।

ऑनलाईन संवाद कार्यक्रम में जिला बिलासपुर से 07, जिला रायगढ़ से 03, जिला जांजगीर-चाम्पा से 03, जिला कोरबा से 05, जिला मुंगेली से 03 और जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 05 अधिकारी और कर्मचारी शामिल होकर अपनी समस्याओं से आईजी को अवगत कराया। जिसमें 01 निरीक्षक, 12 सहायक उप निरीक्षक, 03 प्रधान आरक्षक, 09 आरक्षक सहित 01 अनुकंपा नियुक्ति आवेदन सहित सहित कुल 26 गुजारिशें प्रस्तुत हुईं।

बता दें कि रेंज के जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों व उनके परिजनों की समस्याओं व गुजारिशों का त्वरित निराकरण हो सके, इस उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी द्वारा रेंज कार्यालय स्तर पर ऑनलाईन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसमें प्रत्येक शुक्रवार को रेंज अंतर्गत जिले के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जनरल परेड के उपरांत सीधे ऑनलाईन जुड़कर अपनी निजी व कार्य क्षेत्र से संबंधित समस्याएं व गुजारिशें प्रस्तुत कर सकते हैं।