कटघोरा:जड़गा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 किलो गांजा समेत एक आरोपी सपड़ाया..ओडिसा से लाकर अपने क्षेत्र में करता था नशे का कारोबार…

0
197

कटघोरा/जड़गा:जड़गा पुलिस की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है जहाँ 12 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को वाहन समेत धर दबोचा गया है।पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि ये पड़ोसी राज्य उड़ीसा से गांजा लाकर अपने छेत्र में नशे का कारोबार करता था।

korba crime: बता दे कि थाना कटघोरा अंतर्गत जड़गा चौकी पुलिस अपने छेत्र में बेहद सक्रिय जानी जाती हैं, यहां पदस्थ पुलिस कर्मी अपने इलाके में अवैध गतिविधियों व नशे के कारोबार पर पैनी रखते हैं,पूर्व में भी जड़गा पुलिस के द्वारा अवैध शराब व अनैतिक कार्यों के खिलाफ कई कार्यवाहियां की जा चुकी है।इसी कड़ी में आज जड़गा चौकी प्रभारी भीम सिंह यादव को मुखबीर से सूचना मिली थी कि जड़गा चौकी अंतर्गत ग्राम कटोरी नंगोई के कोसकटी पारा निवासी जगत राम नायक पिता राम जी नायक उम्र 47 अपने निजी वाहन सीजी 10 बी ए 5832 में कटघोरा की ओर से गांजा लेकर आ रहा है।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी और स्वयं स्टाफ सहित रवाना हो गए।

korba crime: सूचना के आधार पर जड़गा चौकी प्रभारी भीम सिंह यादव के नेतृत्व में हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम सिरकी और कटोरी नंगोई के बीच बैचिंग प्लांट के पास घेराबंदी करते हुए जगत राम नायक को धर दबोचा गया।जहां जगत राम नायक कटघोरा की ओर से अपने निजी वाहन सीजी 10 बी ए 5832 को स्वयं चलाते हुए आ रहा था.

पुलिस ने उक्त कार की तलाशी लेने पर कार में 1- 1 किलो की 12 पैकेट गांजा बरामद हुई जिसकी कीमत 120000 लगभग है। पुलिस की पूछताछ में जगत राम नायक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए स्वीकार किया कि उक्त गांजा वो पड़ोसी राज्य उड़ीसा से लाकर अपने गृह ग्राम कटोरी नंगोई कोसकट्टी पारा ले जा रहा था।जड़गा चौकी प्रभारी भीम सिंह यादव द्वारा आरोपी जगत राम नायक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।