Thursday, April 18, 2024
HomeदेशKarnataka Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10...

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 मई को वोटिंग, इस तारीख को आएंगे नतीजे

बेंगलुरु: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है और राज्य में एक चरण में वोट डाले जाएंगे. सभी 224 सीटों पर 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतों की गणना होगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है.

Karnataka Election 2023: कर्नाटक के चुनावी बिगुल का काउंटडाउन शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कर्नाटक की 224 सीटों पर एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा। राज्य में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राज्य में 9.17 लाख नए वोटर्स हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे। 224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ कर्मचारी तैनात रहेंगे और 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे। बता दें कि कर्नाटक में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी दमखम के साथ जुटी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments