नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करते वक्त चार विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया। लेकिन, वायनाड सीट पर चुनाव का ऐलान नहीं किया।
इस दौरान आयोग ने हाल ही में खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनावों का ऐलान नहीं किया गया। मानहानि केस में दो साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की वायनाड सीट से लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है।
0-इसलिए नहीं किया गया उपचुनाव का ऐलान
वायनाड सीट पर उपचुनाव का ऐलान नहीं करने पर चुनाव आयोग का बयान सामने आया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक सीट खाली होने पर उपचुनाव कराने के लिए हमारे पास छह महीने का समय होता है। ट्रायल कोर्ट ने न्यायिक उपाय के लिए राहुल गांधी को 30 दिन का समय दिया है। इसलिए, हम इंतजार कर रहे है।