कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा- मोदी के बाद नहीं टिकेगी BJP, G-23 नेताओं पर भी झल्लाए

0
190

नई दिल्ली: पांच राज्यों के चुनाव हारने के बाद कांग्रेस में मंथन और बैठकों का दौर जारी है. इन 5 राज्यों में से कांग्रेस ने अपना एक मात्र राज्य पंजाब भी गंवा दिया है. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने हार से उपजे पार्टी के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की है. उन्होंने कहाकि भाजपा और दूसरे दल आते-जाते रहेंगे. केवल कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो हमेशा रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं से वापस सत्ता में आने के लिए अपने एटीट्यूड में बदलाव करने को भी कहा.

उम्मीद नहीं खोने की कही बात
मोइली ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस नेताओं को जिंदगी, समाज और हर चीज के प्रति अपने एटीट्यूड में बदलाव लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा रहने वाली पार्टी है. हमें दलितों के लिए काम करना है और उम्मीद नहीं खोनी है.
G-23 नेताओं पर साधा निशाना
आपको बता दें कि वीरप्पा मोइली का यह बयान गुलाम नबी आजाद के घर G-23 नेताओं की मीटिंग के बाद आया है. ऐसे में उन्होंने कहा कि G-23 गुट पार्टी के सीनियर नेताओं को निशाना बना रहा है और कांग्रेस को कमजोर कर रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा रहने वाली पार्टी नहीं है. मोदी के बाद इसका टिक पाना मुश्किल होगा.