रायपुर।कांग्रेस ने खैरागढ़ उप चुनाव को लेकर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ सीट को लेकर उपचुनाव में यशोदा वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है।
The Congress President, Smt. Sonia Gandhi, has approved the candidature of Smt. Yashoda Verma as Congress candidate for the ensuing bye election to the Legislative Assembly of Chattisgarh from 73- Khairagarh Constituency. pic.twitter.com/pfFJB6JADF
— INC Sandesh (@INCSandesh) March 22, 2022
लोधी मतदाताओं का ज़्यादा प्रभाव
दरअसल खैरागढ़ (Khairagarh By-Election) में लोधी मतदाताओं का ज़्यादा प्रभाव है, ऐसे में माना जा रहा था कि इनके वोट को साधने के लिए यशोदा वर्मा को मौका दिया गया है। यशोदा वर्मा वर्तमान में ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष है, इसके पहले वे राजनांदगांव जिला पंचायत की सदस्य रही हैं। वहीं यशोदा के पति निलांबर वर्मा भी जिला पंचायत सदस्य रह चुके है।
BJP भी खेल सकती है महिला पर दांव
बताया (Khairagarh By-Election) जा रहा है कि कांग्रेस के ऐलान के बाद अब बीजेपी अपने पत्ते अब खोल देगी। चर्चा है कि कांग्रेस द्वारा महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारने के बाद अब बीजेपी भी किसी महिला पर ही दांव खेल सकती है। खैरागढ़ उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान कार्य होना है। इससे पहले नामांकन की अंतिम तारीख 24 मार्च तय है। कांग्रेस द्वारा महिला को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अब चर्चा है कि बीजेपी भी डोमेश्वरी जंघेल पर दांव खेल सकती है। अलबत्ता बीजेपी के पास विक्रांत सिंह और कोमल जंघेल का भी चेहरा मौजूद है। दोनों ही प्रमुख दलों के बाद बात अगर जोगी कांग्रेस की करें तो जोगी कांग्रेस में 21 मार्च को हुई बैठक में नाम तय तो कर लिया गया मगर दोनों दलों के रूख के बाद ऐलान की तैयारी की जा रही है।