Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़काली पट्‌टी लगाकर कर रहे काम प्रदेश के 1 लाख 80 हजार...

काली पट्‌टी लगाकर कर रहे काम प्रदेश के 1 लाख 80 हजार कर्मचारी, जानें किन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अलग अलग विभागों में सेवा दे रहे करीब 1 लाख 80 हजार अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर सोमवार को कालीपट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

अनियमित कर्मचारियों का कहना है कि कांग्रेस की सरकार ने चुनावी घोषणा में वादा किया था कि सरकार बनते ही नियमित किया जाएगा। अब तक ये वादा पूरा न हो सका। अब प्रदेश में करीब 1 लाख 80 हजार अनियमित कर्मचारी नाराज हैं। ये कर्मचारी छत्तीसगढ़ में बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं।

छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र दास वैष्णव ने बताया कि 30 जनवरी से छत्तीसगढ़ के सभी कर्मचारी काम बंद करने वाले थे। सभी अनिश्चित कालीन धरना रायपुर में देने जुटते मगर कोविड की वजह से इसे टाला गया है।

मगर हमारी तैयारी है। जैसे ही कोविड का असर प्रदेश में कम होगा, प्रदेश के हर सरकारी दफ्तर में काम कर रहा अनियमित कर्मचारी काम बंद करेगा और हड़ताल की जाएगी। फिलहाल हर कार्यालय में काली पट्‌टी लगाकर कर्मचारी काम कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments