रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राहुल गांधी का दौरा है। इसे देखते हुए आज सुबह सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। भाजयुमो ने राहुल गांधी के इस दौरे का विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाने का ऐलान किया दिया था।
गुरुवार की सुबह राजधानी पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं के घरों में अचानक पुलिस आ गई। और उन्फौहें रन पुलिस ने हिरासत में ले लिया, इसी तरह का आलम प्रदेश के कई जिलों में है।
किसानों पर भी पहरा
नवा रायपुर में मुआवजे और रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था। समय ना मिलने पर किसानों ने विरोध की चेतावनी दी थी, इसे देखते हुए अब नवा रायपुर की उन सड़कों पर पुलिस का पहरा है जो रायपुर शहर से जुड़ती है। कुछ जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई है ताकि किसान रायपुर न पहुंच सकें और राहुल गांधी के कार्यक्रम में कोई खलल ना पड़े।