कोरबा न्यूज: कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने बेटे सूरज के चुनाव लड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बात

864

कोरबा। कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने बेटे सूरज महंत के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। सांसद ने कहा कि अभी सूरज नहीं चुनाव नहीं लड़ेगा।

मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए ज्योत्सना महंत ने कहा कि ये सब कहने की बातें हैं, अभी विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि जब वे रिटायर होंगे तब उनके बेटे आगे आएंगे।

ज्योत्सना महंत ने आगामी 2023 में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस में एक परंपरा होती है, पहले चुनाव होते हैं, फिर वे अपना नेता चुनते हैं। इसके बाद वे सदन में जाते हैं, जिसके बाद प्रभारी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का निर्णय होता है।

बता दें कि ज्योत्सना महंत विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की पत्नी हैं। वे कोरबा लोकसभा क्षेत्र से सांसद है। बताया जा रहा है कि उनके बेटे सूरज महंत भी आने वाले चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं लेकिन, ज्योत्सना महंत ने उनके चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया है।