कोरबा न्यूज: भड़के चरणदास महंत ने नवीन जिंदल को ये कहा दिया..वीडियो में देखें महंत का नया अंदाज

0
138

कोरबा। हाल ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद और देश के जानेमानें उद्योगपति नवीन जिंदल को लेकर बड़ी बात कह दी। जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की 100वीं जयंती पर कोरबा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि उनकी मां दवाब में भाजपा में गई होंगी, लेकिन नवीन जिंदल….म​​​हंत यहीं नहीं रूके।

उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर बेबाकी से अपनी बात मीडिया के सामने रखी।
महंत ने माना कि विधानसभा चुनाव हार की वजह पार्टी की गलतियों की वजह से मिली। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री, मंत्री, कार्यकर्ता, नेता हर किसी से गलती हुई, जिसका खामियाजा भुगतना ये पड़ा है कि हमारी सरकार चली गई।

वीडियो में देखें महंत का नया अंदाज..