Saturday, July 27, 2024
Homeपुलिसकोरबा ब्रेकिंग : DPS में काम रहे मजदूर पर मधुमक्खियों का हमला.....

कोरबा ब्रेकिंग : DPS में काम रहे मजदूर पर मधुमक्खियों का हमला.. श्रमिक की मौके पर मौत…

कोरबा। वन विभाग कोसाबाड़ी के समीप दयानंद पब्लिक स्कूल में काम रहे मजदूर पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खी के डंक से बचने का प्रयास कर रहे श्रमिक की ऊँचाई से गिरने से मौके पर मौत हो गई है।

मामला सिविल लाईन थानांतर्गत कोसाबाड़ी का है। गुरुवार को दयानंद पब्लिक स्कूल के छत पर एक मजदूर काम कर रहा था। इस दौरान मधुमक्खियों ने गोपाल जलतारे नामक श्रमिक पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों से बचने के प्रयास में गोपाल 20 फिट उंचाई से सीधे जमीन पर गिर गया। जिससे उसकी सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर मौत हो गई। जानकरी के मुताबिक मृतक फोकटपारा का निवासी था। गोपाल की मौत होने से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मधुमक्खियों के हमले में मौके पर काम कर रहे करीब 6 लोग घायल भी हुए है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments