कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब की सदस्य एवं महिला पत्रकार बीता चक्रवर्ती के पिता अमर बनर्जी, उम्र 85 वर्ष का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वे रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी थे। वे अपने पीछे तीन बेटी और नाती समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। स्वर्गीय अमर बनर्जी का अंतिम संस्कार पोडीबहार स्थित मुक्तिधाम में आज दोपहर 12.30 बजे होगा। अंतिम यात्रा शिवाजी नगर स्थित निवास मकान क्रमांक एलआईजी-100 से निकलेगी। कोरबा प्रेस क्लब परिवार ने स्वर्गीय अमर बनर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।