कोरबा।जिले के कटघोरा नगर पालिका में बीजेपी का अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने से कांग्रेसियों में खुशी का माहौल है. भारी गहमा गहमी के बीच वर्तमान कांग्रेस समर्थित नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल ने चुनाव जीता.
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने से बीजेपी पार्षदों को निराशा हाथ लगी है. वहीं कांग्रेस की फिर से नपा अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस पार्षदों ने पटाखे फोड़े और मिठाई बांटकर जीत की खुशी मनाई. कांग्रेसियों ने निर्वाचित अध्यक्ष मित्तल को बधाई भी दी.
निर्वाचित अध्यक्ष रतन मित्तल ने कहा, यह जनता की जीत है. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ, लेकिन बीजेपी अपना अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं करा पाई.