कोरबा। नवपदस्थ एसपी यू उदय किरण ने 2 टीआई सहित 23 कर्मचारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। जारी आदेश के मुताबिक टीआई सनत सोनवानी को उरगा के साथ साइबर सेल का अतिरक्त प्रभार सौंपा है। वही कृष्णा साहू को जंगल यानी लेमरु भेजा गया है।
बात दें कि सख्त तेवर और सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस यू उदय किरण के कोरबा एसपी के प्रभार लेने के बाद नई टीम के साथ बेहतर पुलिसिंग के लिए कुछ पुराने खिलाडियों को मैदान से हटाकर लूप लाइन भेजा गया है। वही शहर के तासीर को समझने वाले और अनुभवी अफसरों का कद ऊंचा करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। जारी सूची में अनुभवी और सुलझे हुए निरीक्षक सनत सोनवानी को उरगा थाना के साथ सायबर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह खाकी की छवि को धूमिल करने वाले कुछ खिलाडियों को लूप लाइन में बैठाकर सबक भी सिखाया है। इस कड़ी में सायबर सेल संभाल चुके कृष्णा साहू को लेमरू भेजकर बता दिया कि पब्लिक के साथ ज्यादती बर्दाश्त नही की जाएगी। बहरहाल सोमवार को हुए ट्रांसफर आदेश के बाद पुलिस महकमा में खलबली मच गई है।