कोरोना ने आज मचाया कोहराम….आज 124 कोविड संक्रमितो की हुई पहचान…

412

कोरबा। कोरोना संक्रमण मरीजो की रफ्तार लगातार बढ़ते जा रहा है। आज फिर जिले में 124 कोरोना संक्रमित मरीजो की पहचान हुई है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब तेज हो गई है। आज मिले संक्रमितों में 80 पुरुष और 44 महिला शामिल है। करतला ब्लाक से 12, कटघोरा ग्रामीण17, कटघोरा शहरी 38, कोरबा ग्रामीण पाँच, कोरबा शहरी47, पाली चार, एवं पौड़ी उपरोडा 01 मरीज शामिल है।