‘कौन हैं योगी आदित्यनाथ की सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद, मोहसिन रजा की जगह मिली मंत्रिमंडल में जगह

0
221

यूपी में योगी सरकार के नये मंत्रिमंडल में एक नाम दानिश आजाद का काफी चर्चा में हैं। बता दें कि दानिश आजाद अंसारी को योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे मोहसिन रजा की जगह पर मौका दिया गया है। शुक्रवार को आजाद को पार्टी की तरफ से कैबिनेट में जगह दिए जाने की खबर फोन से दी गई, जिसके बाद वो सीएम आवास पहुंचे थे।

दानिश आजाद योगी सरकार के मंत्रिमंडल में इकलौते मुस्लिम चेहरा हैं। इससे पहले मोहसिन रज़ा सीएम योगी की पिछली कैबिनेट में इकलौते मुस्लिम चेहरा थे।

कौन हैं दानिश आजाद अंसारी: दानिश अंसारी पिछले कई सालों से राजनीति में सक्रिय हैं। 32 साल के दानिश यूपी की बलिया के बसंतपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा लखनऊ से ग्रहण की है। दानिश ने 2006 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से बी.कॉम किया और यहीं से मास्टर ऑफ क्वालिटी मैनेजमेंट पूरा किया। इसके बाद उन्होंने मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की।

दानिश भाजपा के उन नेताओं में शामिल हैं जो कड़ी मेहनत से पार्टी के लिए काम करते रहे हैं। उन्हें योगी आदित्यनाथ का करीबी भी माना जाता है। उनकी मेहनत का उन्हें 2018 में पुरस्कार मिला और यूपी में योगी सरकार आने के बाद उन्हें उर्दू भाषा समिति का सदस्य बनाया गया।

6 साल तक दानिश एबीवीपी से जुड़े रहे और पार्टी के लिए मेहनत व लगन से काम किया। दानिश यूपी सरकार की फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले दानिश अंसारी को भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी दी और पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश महामंत्री बनाया। दानिश मुस्लिम युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

एबीवीपी के साथ काम करने के दौरान उन्होंने खासकर मुस्लिमों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा के लिए खूब माहौल बनाया। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज व युवाओ में अपनी सक्रियता दिखाई है। जिसका फल है कि पार्टी ने पुरस्कार स्वरूप उन्हें योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल में जगह दी है।दानिश आजाद ने मदरसों को मेन स्ट्रीम से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने आवाज़ उठाई थी। उनकी पहचान मदरसों की बदहाली को सुधारने के लिए आवाज़ बुलंद करने के लिए भी है।