Saturday, July 27, 2024
Homeदेशक्या निजी वाहनों को मिलेगी टोल टैक्स से छूट, जानें सरकार ने...

क्या निजी वाहनों को मिलेगी टोल टैक्स से छूट, जानें सरकार ने क्या कहा

न्यूज डेस्क। प्रदेश सरकार ने निजी वाहन चालकों का बड़ी राहत देते हुए टोल टैक्स नहीं लेने का फैसला किया है। सरकार के फैसले के बाद टोल टैक्स बैरियर पर अब केवल कमर्शियल वाहनों से ही टोल टैक्स लिया जाएगा। निजी वाहन मालिकों बिना टोल टैक्स चुकाए यात्रा कर सकेंगे। दरअसल मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने टोल टैक्स संबंधी नीति में संसोधन किया है। पॉलिसी में बदलाव के बाद अब प्रदेश में नई सड़कों पर निजी वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा।

बीजेपी सरकार का यह कदम आगामी चुनाव को लेकर बड़ा फैसला माना जा रहा है। इससे निजी वाहन चालक जैसे कार सहित अन्य वाहन जो व्यवसायिक उपयोग में नहीं आते सभी को टोल टैक्स से छूट मिलेगी। प्रदेश सरकार ने निजी वाहन मालिकों को ये बड़ी राहत देते हुए टोल टैक्स पॉलिसी में ही नए प्रावधान कर दिए हैं। जिससे अब छोटे वाहनों से टोल टैक्स बैरियर पर टैक्स नहीं लिया जाएगा। वाहन चालकों को यह सुविधा राज्य सड़क विकास निगम द्वारा आपरेट एंड ट्रांसफर के तहत बनाई जाने वाली नई सड़कों पर पर मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments