Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़खरसिया में क्रेशर संचालक की दिन दहाड़े हत्या, विरोध में नगर बंद

खरसिया में क्रेशर संचालक की दिन दहाड़े हत्या, विरोध में नगर बंद

खरसिया/रायगढ़। जिले के खरसिया शहर में शनिवार सुबह क्रेशर संचालक राजेश अग्रवाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस वारदात से गुस्साए खरसिया नगर के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। राजेश के शव को खरसिया के शासकीय चिकित्सालय लाया गया है, जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 10.30 बजे खरसिया निवासी राजेश अग्रवाल पिता रामू लाल अग्रवाल, उम्र 54 वर्ष बानीपाथर में अपने क्रेशर के पीछे स्थित जमीन को देखने गए थे, तभी बानीपाथर के ही रहने वाले धोबीलाल मंझवार ने जमीन संबंधी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से राजेश अग्रवाल पर ताबड़तोड़ गले व चेहरे में हमला कर दिया, जिससे राजेश अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी धोबीलाल मौके से फरार हो गया है।

हत्या की इस वारदात की सूचना मिलते ही खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडे व टीआई सुमंत राम साहू पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी की घेराबंदी कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments