खुशखबरी:  केरल तट से सिर्फ 100 किमी दूर है मानसून, छत्तीसगढ़ में आज भी अंधड़-बारिश का अनुमान

0
175

रायपुर। मौसम विभाग के पूर्वानुमान Forecast of Meteorological Department के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मानसून अब केरल तट से Monsoon is just 100 km away from Kerala coast सिर्फ 100 किमी दूर है और 31 तारीख या उससे पहले भी दस्तक दे सकता है। केरल में आने के करीब 10 दिन बाद छत्तीसगढ़ में 10-11 जून तक मानसूनी वर्षा शुरू होने का अनुमान है। इधर, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्से में सुबह से देर रात तक बूंदाबांदी होती रही।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में मानसून रेखा के केरल की ओर बढ़ने व लक्षद्वीप तक पहुंचने की उम्मीद है। विभाग ने पहले कहा था कि मानसून 27 मई को केरल में दस्तक दे सकता है। वहीं, निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने मानसून के दस्तक की तारीख 26 मई बताई थी।

मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के अनुसार उत्तर-पश्चिम राजस्थान से छत्तीसगढ़ होते हुए अंदरुनी ओडिशा तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके अलावा बिहार और आसपास 1.5 किमी ऊंचाई पर चक्रवात है। इसके असर से प्रदेश में काफी नमी आ रही है। इसी वजह से शुक्रवार, 27 मई को भी कई जगह अंधड़ के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं।