गाय से दूध तो सब निकालते हैं, हम तो बैल से दूध निकाल लाए- गुजरात चुनाव को लेकर बोले अरविंद केजरीवाल

0
187

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने रविवार (18 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी (AAP) की राष्ट्रीय परिषद बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनके काम को गुजरात में लोग पसंद कर रहे हैं। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि 2027 में गुजरात (Gujarat) में आप की सरकार बनेगी।

वहीं बैठक में केजरीवाल ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, “मुझे एक आदमी ने गुजरात चुनाव को लेकर कहा कि आप तो बैल से दूध निकाल कर ले आए।” इसके आगे केजरीवाल ने कहा, “अभी गुजरात चुनाव हमें अभूतपूर्व सफलता मिली। इसके लिए गुजरात के लोगों का बहुत बहुत शुक्रिया। गुजरात के सिलसिले में मुझे एक व्यक्ति ने कहा कि आप तो बैल से भी दूध निकाल लाए। गाय से तो दूध सभी निकालते हैं, हम बैल से दूध निकालकर लाए।”

केजरीवाल ने कहा, “पहली बार हम गुजरात में चुनाव लड़े, हमें 14 फीसदी वोट मिले।” उन्होंने कहा कि लोगों को हमसे उम्मीदें होती हैं कि जहां हम पहली बार चुनाव लड़ते हैं, वहां सरकार बनाते हैं। लेकिन गुजरात में नहीं बनी, फिर भी कहना चाहता हूं कि 2027 में हम सत्ता में होंगे। केजरीवाल ने कहा कि 10 साल पुरानी हमारी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई है।

दिल्ली के कापसहेड़ा में हो रही आप की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए MCD चुनाव में जीत के लिए सभी को बधाई दी।