घूंघट वाली दुल्हन ने विदाई के दौरान की ऐसी क्यूट हरकत, देखकर दिल हार बैठे लोग

0
485

न्यूज डेस्क : सोशल मीडिया पर आपने शादी के कई सारे वीडियो देखे होंगे. शादी के बाद दुल्हन की जब विदाई होती है. उस समय घर का माहौल काफी गमगीन हो जाता है. इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विदाई के दौरान दुल्हन ऐसी क्यूट हरकतें करती है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं. वीडियो में दुल्हन विदाई के समय रोते हुए नहीं बल्कि हंसते-नाचते नजर आ रही है.

दुल्हन की क्यूट हरकतों ने जीता दिल
दुल्हन की विदाई का यह मजेदार वीडियो आपका दिन बना देगा. सोशल मीडिया यूजर्स दुल्हन की क्यूट हरकतों को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. वीडियो दुल्हन की विदाई के समय का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने परिवार वालों और मम्मी-पापा से बाय बोलकर दुल्हन अपने दूल्हे के घर जाने के लिए कार में बैठी है. जहां मायका छूटने के गम में विदाई के दौरान दुल्हनें रोती दिखाई देती हैं, वहीं यह दुल्हन कार में बैठकर झूमती नजर आ रही है.

https://www.instagram.com/p/CbcW01XFmLb/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन अपनी विदाई को जमकर एन्जॉय कर रही है. आप बैकग्राउंड में ढोल-नगाड़ों की आवाज सुन सकते हैं. इसके बाद दुल्हन खुद को रोक नहीं पाती है और कार में ही बैठे-बैठे ही झूमने लगती है. इस दौरान वह अपना घूंघट उठाकर भी मुस्कुराती है. वीडियो को bridal_lehenga_designn नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो काफी तेजी से देखा और शेयर किया जा रहा है. देखें वीडियो-

लोगों को जमकर पसंद आ रहा वीडियो
वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने लाइक कर लिया है. जबकि कई लोगों ने वीडियो देखकर दिल छूने वाला कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, ‘सुबह-सुबह यह वीडियो देखकर उसका दिन बन गया.’ एक यूजर ने अपनी दोस्त को टैग करते हुए लिखा, ‘अपनी विदाई पर तू भी ऐसा ही करेगी.’