चल सन्यासी मंदिर’ में गाना नहीं बज पाया तो अब क्या बजेगा? इस सवाल पर पढ़िए ओपी राजभर का जवाब

0
220

न्यूज डेस्क। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर यूपी चुनाव के पहले खूब बयानबाजी करते नजर आ रहे थे। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद ओमप्रकाश राजभर कहने लगे कि उन्हें पहले चरण के बाद ही हार का अंदेशा हो गया था। इसी विषय पर बात करते हुए एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि ‘चल सन्यासी मंदिर’ में गाना नहीं बज पाया तो अब क्या बजेगा? इसका उन्होंने जवाब दिया।

ओमप्रकाश राजभर एक टीवी चैनल से बात कर रहे थे। जिसमें उन्होंने बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने केवल जनता को बरगलाने का काम किया है। उन्होंने अपनी हार पर कहा कि हम शायद अपनी बात लोगों तक नहीं पहुंचा पाए। हम शिक्षा, रोजगार और नौकरी की बात कर रहे थे तो बीजेपी फ्री राशन बांटने की बात कर रही थी इसलिए शिक्षा के महत्व को लोग नहीं समझ पाए।

अपनी बयानबाजी को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि हमें पहले चरण में अंदाजा हो गया था कि हम हार रहे हैं लेकिन 6 चरण का चुनाव बाकी था इसलिए इस तरह की बात कर रहा था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र कर कहा कि वह भी तो यहां आकर राशन की बात कर रहे थे क्या अब चुनाव के बाद यहां पर राशन की बात करने आएंगे।

‘चल सन्यासी मंदिर में’ गाना तो बज नहीं पाया तो आप कौन सा गाना बजेगा? रिपोर्टर द्वारा ओपी राजभर से यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी कोई गाना याद नहीं आ रहा है, आपको जल्दी ही बता देंगे। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राजनीति में हार जीत होती रहती है। काशीराम का उदाहरण देते हुए ओपी राजभर ने कहा कि राजनीति में उठापटक होती रहती है लेकिन समाज में परिवर्तन होता रहना चाहिए।

बहुजन समाज पार्टी पर कटाक्ष करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी ने मायावती के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि मैंने पहले भी कहा है कि उनके कमरे में बीएसपी के प्रत्याशी तय किए गए थे। अपनी सीट के चुनावी समीकरण को समझाते हुए ओपी राजभर ने कहा कि यहां पर बीएसपी ने बहुत चलाकी के साथ अपना उम्मीदवार उतारा था। जानकारी के लिए बता दें कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले ओपी राजभर ने कहा है कि वह आगे भी अखिलेश यादव के साथ रहेंगे।