कोरबा। छत्तीसगढ़ के लाल कोरबा के पुलिस कप्तान ने खुद बोरे बासी बनाकर खाया। उन्होंने कहा कि हम सबका पसंदीदा डिश बोरे बासी ही रहा है। गर्मी के दिनों में बासी के सेवन दुसरावन खाना यानी शाम को भी करते रहे हैं। बासी खाने से तन चंचल और मन मस्त रहता है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ीहा किसान आज भी स्वस्थ और तंदुरुस्त है।
बता दें कि सूबे के मुखिया किसान पुत्र भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीज त्योहार और संस्कृति को सहेजने का कार्य कर रहे है। यही वजह है सर्वगुण सम्प्पन्न इस धरती के मिट्टी की महक अब सात समंदर पार तक जा पहुंची है। संस्कृति को सहेजने और सेहत को स्वास्थ्य रखने 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति ,परंपरा और विरासत को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के लाल और कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अपने हाथों से बनाकर बासी खाया और जिले के सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को बोरे बासी खाकर ड्यूटी की शुरुआत करने का निर्देश दिया था । कैप्टन के निर्देश के पालन करते हुए आज सभी थाना चौकी प्रभारीयों द्वारा अपने थाना में अधिकारी कर्मचारियों को बोरे बासी खिलाकर ड्यूटी की शुरुआत की। साथ ही मजदूरों का सम्मान कर उन्हें भी बोरे बासी खिलाया । पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अपने निवास पर बोरे बासी खाकर ड्यूटी की शुरुआत की है।