Breaking: जब आग लगी थाने में, हॉस्पिटल छोड़ पहुंचे बुझाने में ,,,,,, हौसला खाकी का…

0
384

बिलासपुर । सर्दी,गर्मी,धूप,बारिश सब हँसते हँसते झेल जाऊंगा।संकट की इस घड़ी में आपका हर कदम साथ निभाउंगा।ख़ाकी हूँ जनाब,दो शब्द प्यार के बोल देना,हर संकट में आपके आगे ढाल सा बन जाऊंगा।
किसी गीतकार का ये मशहूर गीत रतन पुर थाना के एक योद्धा पर फिट बैठ रहा है

दरअसल बुधवार को रतनपुर थाने परिसर में रखी गाड़ियों में एकाएक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि सब कुछ जलकर खाक हो गया। इन सब के बीच एक सच्चा सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है जो रात भर हस्पिटल में एडमिट होने के बाद भी वर्दी का फर्ज अदा करने दौड़ा चला आया और आग बुझाने मौके पर डटा रहा। इस जांबाज सिपाही का नाम आर दीपक मरावी बताया जा रहा है। जो फर्ज के लिए जान जोखिम में डालकर वर्दी का कर्ज चुका रहा है। इस खाकी के देवदूत को देखकर हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा हैं। ऐसे जवानों की बदौलत पुलिस महकमा का सम्मान और दबदबा कायम हैं।