Saturday, July 27, 2024
Homeदेशजॉब के लिए 60 जगह अप्‍लाई पर नो रिस्‍पॉन्‍स, गलती पता चलती...

जॉब के लिए 60 जगह अप्‍लाई पर नो रिस्‍पॉन्‍स, गलती पता चलती तो शर्म से लाल हो गई लेडी

नई दिल्‍ली। एक महिला जिसने लगभग 60 नौकरियों के लिए आवेदन किया था और उनमें से किसी का भी कोई जवाब नहीं आया था. यह पता लगने के बाद कि उसने अपने सीवी के बजाय अपने आवेदनों के साथ क्या भेजा था तो ये जानकर उसे काफी शर्मिंदगी हुई.

पीरियड ट्रैकर की कॉपी कर रही थी अटैच
The Sun की खबर के अनुसार, 23 साल की एशले कीनन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट में अपनी कहानी शेयर करते हुए स्‍वीकार किया कि वह जॉब के लिए आवेदन करते समय सीवी की जगह पीरियड ट्रैकर की कॉपी अटैच कर रही थी.

सीवी की जगह पीरियड ट्रैकर की कॉपी अटैच
आयरलैंड में डब्‍ल‍िन की रहने वाली एशले कीनन ने ट्वीट करते हुए बताया कि मुझे बड़ा आश्‍चर्य हो रहा था कि मैं इतनी जगह जॉब के लिए अप्‍लाई कर रही हूं लेकिन कहीं से कोई जबाव क्‍यों नहीं आ रहा. इस पर मैंने देखा कि सभी आवेदनों में उसने अपनी पीरियड ट्रैकर का डॉक्‍यूमेंट अटैच कर रही थी, न कि अपना सीवी.

यह भी पढ़ें: 16 साल के दो स्टूडेंट को मैथ्स टीचर इस काम के लिए ले गई होटल, एक साल की हुई जेल

ट्व‍िटर पर शेयर की स्‍टोरी तो मिला ऐसा रिस्‍पॉन्‍स
ट्विटर पर ये स्‍टोरी शेयर होने के बाद इस ट्वीट को 50 हजार से ज्‍यादा लाइक मिले. यूजर्स इस बात के लिए भी एशले की प्रशंसा कर रहे थे कि ऐसी स्‍टोरी उन्‍होंने पोस्‍ट की जिससे वह हंस सके. इस पोस्‍ट पर उन लोगों ने भी कमेंट किए जहां उन्‍होंने अपनी नौकरी के लिए आवेदन किया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments