नई दिल्ली। इस साल 16 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे T20 World Cup 2022 से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्सा लेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। यह सीरीज सितंंबर में होगी। जल्द ही इसकी तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।
बता दें, खिलाड़ी अभी आईपीएल में बिजी हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। 9 जून से 19 जून के बीच पांच टी-20 मैच होंगे। इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां दो टी-20 मुकाबले होंगे।
इसी दौरान इंग्लैंड के खिलाफ बचा हुए एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। यह मैच 1 जुलाई को होगा। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ ही 3 टी-20 और 3 वनडे भी खेलेगी। बता दें, कोरोना महामारी के कारण यह टेस्ट मैच नहीं हो सका था।