‘टॉयलेट’ में ‘सीक्रेट दरवाजे’ के पीछे चल रहा था सेक्स रैकेट

0
339

चित्रदुर्ग। कर्नाटक में चित्रदुर्ग पुलिस ने एक वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ (prostitution racket busted) किया है। ‘ग्राहकों’ को अंदर जाने के लिए एक गुप्त दरवाजे का इस्तेमाल करता था।

एक शौचालय के जरिए गुप्त प्रवेश द्वार का वीडियो वायरल हो गया है और लोग इनके इस तरीके को देखकर हैरान हो रहे हैं।पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

‘गुप्त’ दरवाजा एक टॉयलेट के अंदर स्थित था जो टाइलों से ढका हुआ था, शौचालय में एक छोटा दरवाजा है जो समान रंगों की टाइलों से भी ढका हुआ था जिससे लोगों को ये भ्रम होता था कि यहां तो टॉयलेट बना हुआ है।