न्यूज डेस्क। लोकसभा में कांग्रेस ने उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा तो केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भड़क गईं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आपको डिटॉल से मुंह साफ कर लेना चाहिए। वित्त मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत में कटाक्ष का एक सवाल किया। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी निर्मला सीतारमण के वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर यूँ बोला हमला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, ” करप्शन के ऊपर आप… आप करप्शन पर… डेटोल से मुंह साफ कर दो भैया, कांग्रेस वालों… करप्शन के ऊपर आप बात कर रहे हो। शर्म करो।” निर्मला सीतारमण के इस बयान पर बीजेपी सांसद ठहाका लगाते हुए ताली पीटने लगे।
https://pbs.twimg.com/media/ForJdegaMAIYaqr?format=jpg&name=small
सुप्रिया श्रीनेत ने उठाया सवाल
कांग्रेसी नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने निर्मला सीतारमण द्वारा दिए गए बयान पर सवाल किया, “जब आप सदन में डिटेल लेकर ही आई हैं तो बताइए अदानी प्रकरण पर हार्पिक कहां भेजना है वित्त मंत्री जी।” निर्मला सीतारमण के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटकी लेते हुए पूछा है कि वह इतने गुस्से में क्यों रहती हैं?
@cprasadmuz नाम के एक यूजर ने लिखा,”मतलब, कांग्रेस ने करप्शन किया इसलिए हमारा करप्शन जायज़ है।” @RamFeranPandey नाम के एक यूजर ने कांग्रेस नेत्री पर कटाक्ष कर लिखा कि जादूगर अशोक गहलोत के पास भेज दो। अदानी के साथ गलबहियां करते वही दिख रहे हैं। @ranvijaylive नाम के एक यूजर ने पूछा- ये हमेशा गुस्से में क्यों रहती हैं? @noblesrvsh नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि नोटबंदी में 2000 की करेंसी चलाने वालों को भ्रष्टाचार पर ज्ञान देना शोभा नहीं देताl तकनीक के युग में 2000 की करेंसी लाकर भ्रष्टाचार और काला धन बढ़ाने जैसा कारनामा वर्तमान सरकार ने किया हैं, ये अब तक का सबसे बड़ा घोटाला हैंl इस विषय पर अन्धभक्तों के मुँह में दही जम जाता हैंl
Corruption के ऊपर आप (Congress) बात कर रहे हो?…आपको भ्रष्टाचार पे बात करने से पहले Dettol से मुंह साफ करना चाहिए।
– Smt @nsitharaman in Lok Sabha. pic.twitter.com/6gjjscxhjd
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) February 10, 2023
@surendra नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- ताई जी डिटॉल का दाम भी बता दोl @chetna2104 नाम के एक यूजर ने सवाल किया,”ये हमेशा लड़ने वाले अंदाज में क्यों रहती हैं? @ANyINC786 नाम के एक यूजर ने लिखा कि सच तो यही है मैडम कांग्रेस के शासन में करप्शन की जांच होती थी। आप लोग तो करप्शन की जांच तक नहीं करवाएंगे। @govindprataps12 नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया- बड़े-बुजुर्ग कहते रहे हैं कि जो भोजन में लहसुन-प्याज ज्यादा लेता है, उसे गुस्सा बड़ा आता है लेकिन ताई तो लहसुन-प्याज खाती भी नहीं, फिर भी गुस्सा।